कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद मीटर रीडिंग ली जाएगी

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद मीटर रीडिंग ली जाएगी

नोएडा, 08 जनवरी। कोरोना संक्रमण की करीब तीसरी लहर के बीच भी मीटर रीडरों को उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर रीडिंग लेनी होगी। पहली लहर के दौरान बगैर रीडिंग के बिल तैयार करने के बाद आई समस्याओं को देखते हुए विद्युत निगम ने मीटर से ही रीडिंग कराके बिल तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मीटर रीडरों को विशेष सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए है। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि सभी मीटर रीडरों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि निगम की निर्धारित की गई वर्दी पहनकर और गले में आईकार्ड डालकर ही रीडिंग का कार्य करें। कोविड के दौरान मास्क लगाकर और उचित दूरी बनाते हुए अपने आपको संक्रमण मुक्त करते

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आयकर विभाग ने तंबाकू व्यवसायी के घर छापा मारा

हुए उपभोक्ता के घर रीडिंग का कार्य करें। उपभोक्ता परिसर में जाने से पहले और परिसर से निकलने के साथ ही मीटर रीडर को अपने आपको सेनेटाइज करना होगा। ताकि मीटर रीडर संक्रमित होने से बच सके। इसके साथ ही उपभोक्ता का समय पर और सही बिल भी तैयार करना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के पहली लहर के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में उपभोक्ताओं के घर रीडिंग नहीं लेकर, केवल औसतन बिल ही तैयार किए गए थे। इस तरह तीन महीने तक बिल तैयार किए गए थे। बिलों को लेकर उपभोक्ताओं की काफी समस्याओं और शिकायतें भी आई है। इस दौरान उपभोक्ता बिल भी जमा करने से बचते रहे। इस तरह की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए निगम ने विशेष सावधानी बरते हुए मीटर से ही रीडिंग लेने का निर्णय लिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

फर्जी चालान: ईडी ने कारोबारी की संपत्तियां कुर्क की

Related Articles

Back to top button