कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 24 घंटे में मिले 182 नए केस
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, 24 घंटे में मिले 182 नए केस

गाजियाबाद, 04 जनवरी। मंगलवार को जिले में कोरोना के 182 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही जून 2021 का रिकार्ड भी टूट गया है। जून में 1,7 1,730 लोगों की जांच के बाद पूरे महीने में कोरोना के 324 केस मिले थे लेकिन नए साल के पहले महीने के 4 दिनों में ही 15,819 लोगों की जांच करने पर 405 कोरोना के केस मिल चुके हैं। संक्रमण दर के हिसाब से भी यह बड़ा रिकार्ड है ।
स्वास्थ्य विभाग अब मान चुका है कि कोरोना की तीसरी लहर जिले में शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में रोज कोरोना के नए केस 500 से भी ऊपर जाने की प्रबल संभावना है। जनवरी की कुल संक्रमण दर 2.56 फीसद पर पहुंच गई है जबकि 24 घंटे में संक्रमण दर 3.64 फीसद है। कोरोना के सक्रिय केस 453 है।11लोगों ने कोरोना को मात दी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आर के गुप्ता ने बताया केस बढ़ने का मुख्य कारण लापरवाही है। लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं।कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी गई है । नए केस आने पर कम से कम 16,380 लोगों की जांच होगी।दिल्ली से आने वाले लोग अधिक संक्रमित मिल रहे है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कारोबारी के कर्मचारी की मुखबरी से हुई थी 50 लाख की लूट
सात दिन में मिले नए कोरोना केसों का विवरण
4 जनवरी 2022 182
3 जनवरी 2022 135
2 जनवरी 2022 88
1 जनवरी 2022 81
31 दिसंबर 2021 31
30 दिसंबर 2021 15
29 दिसंबर 2021 12
वर्ष 2021 में सात महीनों का विवरण
माह कुल जांच केस संक्रमण दर फीसद में
जून 1,71, 737 324 0.23
जुलाई 1,33, 121 65 0.05
अगस्त 1,20 ,039 26 0.02
सितंबर 1,49, 513 18 0.01
अक्टूबर 1,38, 952 14 0.01
नवंबर 83 540 06 0.01
दिसंबर 1,71, 316 237 1.62
जनवरी 15, 818 405 2.56
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ट्रक की चपेट में आने से दो पुलिसकर्मी समेत तीन की मौत, दो घायल