कैंसर मरीज ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या…
कैंसर मरीज ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या…

भोपाल, 10 मार्च नए शहर के कोलार थाना इलाके में स्थित जेके अस्पताल से एक कैंसर के मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक केंसर से पीड़ित था, उसकी तीसरी स्टेज चल रही है। हाल ही में उसका तीसरा आपरेशन हुआ था। उसके टांके भी नहीं कटे थे। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से धनखेड़ी जिला राजगढ़ का रहने वाला राजेश कुमार ठाकूर (34) पुत्र काशीराम ठाकूर अपने ही गांव में खेती-किसानी करता था। विवाहित राजेश का एक बेटा है। राजेश को करीब एक साल से आतों मे कैंसर था। उसका इलाज चल रहा था, और उसके दो आपरेशन हो चुके है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेश का कैंसर तीसरे स्टेज पर पहुंच गया था। अपनी बीमारी को लेकर वह बहुत मानसिक तनाव में रहने लगा था। बीती 28 फरवरी को उसका आपरेशन जेके अस्पताल में हुआ था। वह जब से ही कैंसर वार्ड में भर्ती था। शुक्रवार रात परिजन वार्ड के बाहर बैठे हुए थे। रात करीब 2.45 बजे अचानक राजेश उठा और खिड़की की तरफ दौड़ लगा दी। वार्ड स्टाफ और परिजनों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया और बेसमेंट में जा गिरा। करीब 60 फीट की ऊंचाई से फर्श पर गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में मृतक के बीमारी को लेकर तनाव में रहने की बात सामने आई है। आशंका है, कि बीमारी से तंग आकर ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट