केरल: निपाह संपर्क सूची में 674 लोग…
केरल: निपाह संपर्क सूची में 674 लोग…

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई । केरल के विभिन्न जिलों में वर्तमान में कुल 674 लोग निपाह वायरस संपर्क सूची में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि इनमें से 131 मलप्पुरम से, 426 पलक्कड़ से, 115 कोझिकोड से और एक-एक एर्नाकुलम और त्रिशूर जिलों से हैं।
उन्होंने कहा, “आइसोलेशन पूरा करने के बाद 84 लोगों को संपर्क सूची से हटा दिया गया है। मलप्पुरम में 12 लोग आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।”
अब तक जिले से 88 नमूनों की जाँच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। आइसोलेशन अवधि पूरी करने के बाद मलप्पुरम से 81, पलक्कड़ से दो और एर्नाकुलम से एक व्यक्ति को संपर्क सूची से हटा दिया गया है। वर्तमान में, पलक्कड़ में 17 लोग आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।
दीदारे ए हिन्द की रीपोर्ट