केरल : तनूर से लापता छात्राएं महाराष्ट्र के लोनावला के पास मिलीं….

केरल : तनूर से लापता छात्राएं महाराष्ट्र के लोनावला के पास मिलीं….

मलप्पुरम (केरल),। मलप्पुरम जिले के तनूर से दो दिन पहले लापता हुई दो छात्राएं बृहस्पतिवार की रात महाराष्ट्र के लोनावला के पास पाई गईं और उन्हें वहां की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। केरल पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तनूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि केरल से सुबह पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए भेजी गई, जो वहां पहुंच गई है।

अधिकारी ने बताया कि लड़कियों को केरल पुलिस टीम को सौंप दिया जाएगा। टीम में महिला अधिकारी शामिल हैं और टीम सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तनूर लौट आएगी।

अधिकारी ने बताया कि टीम के ट्रेन से लौटने की संभावना है।

पुलिस ने बताया कि लड़कियों के महाराष्ट्र जाने के असल कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है।

टीवी चैनल में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें लड़कियां महाराष्ट्र के पनवेल पहुंचने के बाद ‘हेयर सैलून’ में जाते हुए देखी गईं थीं।

पुलिस ने एक दिन पहले बताया था कि सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 12 वीं कक्षा की दोनों छात्राएं बुधवार को परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वे परीक्षा देने नहीं पहुंचीं।

स्कूल के शिक्षकों ने लड़कियों के परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तनूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि लड़कियों के मोबाइल फोन की लोकेशन महाराष्ट्र में है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button