किरण राव की फिल्म ह्यूमैन्स इन द लूप का जागरण फिल्म फेस्टिवल में विशेष प्रदर्शन किया गया…

किरण राव की फिल्म ह्यूमैन्स इन द लूप का जागरण फिल्म फेस्टिवल में विशेष प्रदर्शन किया गया…

नयी दिल्ली, 07 सितंबर बॉलीवुड फिल्मकार किरण राव की निर्देशित फिल्म ह्यूमैन्स इन द लूप का जागरण फिल्म फेस्टिवल में विशेष प्रदर्शन किया गया।
अपनी विशिष्ट शैली और रचनात्मकता एवं प्रासंगिकता को मिलाकर कहानियां कहने के लिए जानी जाने वाली किरण राव की ह्यूमैन्स इन द लूप तकनीक और इंसान के रिश्ते को दिखाती है। यह फिल्म बताती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) किस तरह मानव जीवन को प्रभावित कर रहा है। फिल्म भरोसा, सहानुभूति, जिम्मेदारी और मानव संबंधों पर सवाल उठाते हुए यह दिखाती है कि इंसान और मशीन के बीच विश्वास कायम करना कितना कठिन है। गहरे किरदारों और रोचक कथा के जरिए यह फिल्म दर्शाती है कि सिनेमा केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि सोचने पर मजबूर भी कर सकता है।
जब किरण राव से फिल्म निर्माण पर एआई के भविष्य के प्रभाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से बढ़ रही है, वह क्या कर सकती है और क्या नहीं, यह हम रोज देख रहे हैं। आज एआई चलती-फिरती तस्वीरें भी बना रही है, लेकिन आपको ह्यूमैन्स इन द लूप देखनीचाहिए। आखिरकार एआई को इंसानों ने बनाया है, और यह वही करेगा जो हम सिखाएंगे। यही फिल्म का विज़न भी है कि हम एआई के साथ किस तरह का बच्चा तैयार कर रहे हैं, वह आगे चलकर किस तरह का इंसान बनेगा। मुझे लगता है कि एआई का असर इस इंडस्ट्री पर ज़रूर होगा, लेकिन अभी इन बातों पर चर्चा करने का सही समय है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button