कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का गाना ‘जिंगुचा’ हिंदी में रिलीज..
कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का गाना ‘जिंगुचा’ हिंदी में रिलीज..

मुंबई, 30 अप्रैल। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार और फिल्म निर्माता कमल हासन की आने वाली फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा हिंदी में रिलीज हो गया है। कमल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ठग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है।
फिल्म ठग लाइफ का गाना जिंगुचा पहले ही तमिलनाडु में अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ सबका दिल जीत चुका है, और अब इसका हिंदी वर्जन तैयार है।पूरा गाना एक बारात के मस्ती भरे माहौल को पेश करता है।कमल हासन, सान्या मल्होत्रा और सिलंबरासन इस गाने में डांस फ्लोर को स्टाइल और स्वैग से भर देते हैं। यह ट्रैक एक भव्य भारतीय शादी के रंग, रौनक और रवायत को पूरी तरह बयां करता है। इस गाने का तमिल वर्जन चेन्नई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट, ए.आर. रहमान और मणिरत्नम मौजूद थे। इस गाने को सुखविंदर सिंह, रोंकिनी गुप्ता, आशीमा माहाजन और वैशाली सामंत ने आवाज दी है।
कमल हासन के राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मणिरत्नम के मद्रास टॉकीज़, आर. महेन्द्रन और शिवा आनंद के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में कमल हासन एक दमदार किरदार रंगराया शक्तिवेल नायकर के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, अशोक सेल्वन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज और अभिरामी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं।फिल्म की स्टार कास्ट को नासर, चेतन, महेश मांजरेकर, तनिकेल्ला भरानी, बगवती पेरूमल, चिन्नी जयंथ और वैयापुरी और भव्य बनाते हैं।इसके अलावा फिल्म में अली फज़ल, रोहित सराफ, बाबुराज, अर्जुन चिदंबरम, राजश्री देशपांडे, सान्या मल्होत्रा और वडीवुकरासी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह फिल्म 05 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट