कमल हासन का सिनेमा के प्रति जूनून आज भी बरकरार : मणिरत्नम…

कमल हासन का सिनेमा के प्रति जूनून आज भी बरकरार : मणिरत्नम…

चेन्नई, 20 अप्रैल। दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज फिल्मकार मणिरत्नम का कहना है कि सिनेमा के प्रति कमल हासन का जूनून आज भी बरकरार है। मणिरत्नम ने कमल हासन को लेकर वर्ष 1987 में फिल्म नायकन बनाई थी।वहीं 37 साल बाद यह जोड़ी फिल्म ‘ठग लाइफ’ में काम कर रही है।कमल हासन ने ‘ठग लाइफ’ की कहानी मणिरत्नम के साथ मिलकर लिखी है।
फिल्म ठग लाइफ का पहला गाना जिंगुचा हाल हीं में रिलीज हुआ है।इस दौरान मणिरत्नम ने कमल हासन के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा किया।
मणिरत्नम ने कहा,कई सालों के बाद मुझे कमल हासन के साथ काम करने का मौका मिला। वे एक शानदार अभिनेता हैं, यह पुरी दुनिया जानती है।बल्कि सच तो यह है कि उन्हें सिनेमा से प्यार है। मैं उनकी इस बात की प्रशंसा करता हूँ कि वे मुख्यधारा के सिनेमा और प्रयोगात्मक सिनेमा के बीच किस तरह संतुलन बनाते हैं। उनमें मुख्यधारा के सिनेमा के बीच संतुलन बनाने और दूसरी तरफ की बाधाओं को तोड़ने की अनोखी प्रतिभा है।
मणिरत्नम ने कहा,कमल हासन जैसी क्षमता वाले अभिनेता का होना उनके लिए वास्तविक लाभ है, क्योंकि वह फिल्म निर्माता पर से ’50 प्रतिशत बोझ’ हटा देता है।वह बहुत सी चीजों का ख्याल रखते हैं। न केवल खुद का, बल्कि अपने आस-पास के लोगों का, अपने आस-पास के सभी अभिनेताओं का, इसलिए यह सब विश्वसनीय और बहुत वास्तविक लगता है… मुझे आश्चर्य इस बात पर हुआ कि उत्साह बिल्कुल भी नहीं बदला है। इसके लिए जुनून और खोज में कोई बदलाव नहीं आया है। यह अभी भी है। और वह आसान विकल्प के लिए तैयार नहीं हैं। हाल हीं में वे डबिंग के लिए ऑफ़िस आए। उन्होंने हमें बाहर बुलाया और अमेरिका में जो आवाज़ देखी, उसका वर्णन किया। यह बहुत ही आश्चर्यजनक है। शूटिंग के दौरान ऐसा हर दिन होता है।
गौरतलब है कि फिल्म ठग लाइफ को राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।फिल्म का संगीत लेजेंडरी म्यूजीशियन एआर रहमान ने दिया है। फिल्म ठग लाइफ, तीन दिग्गज मणि रत्नम, कमल हासन और ए.आर. रहमान के साथ पहली बार एक साथ आने के कारण इतिहास बनाने के लिए तैयार है। फिल्म ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नज़र आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है।कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासिर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं। यह फिल्म 05 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button