कनाडा में मानव तस्करी की आधी से अधिक घटनाएं अनसुलझी, लगातार बढ़ रहे मामले..

कनाडा में मानव तस्करी की आधी से अधिक घटनाएं अनसुलझी, लगातार बढ़ रहे मामले..

ओटावा, 02 नवंबर । कनाडा में मानव तस्करी की आधी से अधिक घटनाओं को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है। 2013 के बाद से इन घटनाओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है।

स्टेटिस्टिक्स कनाडा ने शुक्रवार को कहा कि मानव तस्करी की कुल 58 फीसदी घटनाएं अनसुलझी हैं।

एजेंसी के मुताबिक ऐसा कई कारणों से हो सकता है जिनमें घटना की जांच जारी रहना, आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त साक्ष्य न होना या किसी भी आरोपी की पहचान न हो पाना शामिल है।

स्टेटिस्टिक्स कनाडा के अनुसार, 2013 से 2023 तक पुलिस ने मानव तस्करी की 4,500 से अधिक घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की। यह प्रति 100,000 जनसंख्या पर 1.1 घटनाओं की औसत वार्षिक दर को दर्शाती है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुल मिलाकर, 2018 से 2019 के बीच सबसे बड़ी उछाल के साथ संख्या में साल-दर-साल वृद्धि हुई है।

एजेंसी ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश महिलाएं और लड़कियां थीं, लगभग एक-चौथाई बच्चे और 18 वर्ष से कम उम्र के युवा थे।

स्टेटिस्टिक्स कनाडा ने कहा कि आधिकारिक आंकड़े कनाडा में मानव तस्करी की केवल आंशिक तस्वीर पेश करते हैं क्योंकि यह छिपी हुई और कम रिपोर्ट की गई समस्या है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button