कतर ने गाजा मुद्दे पर मध्यस्थता के अपने प्रयासों पर रोक लगाई..

कतर ने गाजा मुद्दे पर मध्यस्थता के अपने प्रयासों पर रोक लगाई..

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), । कतर ने शनिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्षविराम समझौते पर प्रगति न होने के कारण हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता के अपने महत्वपूर्ण प्रयासों को समाप्त कर रहा है।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कतर में रह रहे हमास के शेष नेतृत्व को वहां से जाना होगा या वे कहां जाएंगे।

मिस्र के एक अधिकारी के अनुसार, यदि दोनों पक्ष समझौते पर पहुंचने के लिए गंभीर राजनीतिक इच्छा दिखाते हैं, तो कतर के मध्यस्थता प्रयासों के फिर से शुरू होने की पूरी संभावना है।

मामले की जानकारी रखने वाले एक राजनयिक सूत्र ने बताया कि कतर ने इजराइल और हमास से कहा कि वह समझौते पर सद्भावनापूर्वक बातचीत करने से इनकार किए जाने के बीच मध्यस्थता के प्रयास जारी नहीं रख सकता।

सूत्र ने यह भी बताया कि कतर ने हमास से कहा कि यदि वह गंभीर बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार नहीं है तो उसे कतर छोड़ना होगा।

वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने दो सप्ताह पहले कतर को सूचित किया था कि दोहा में हमास कार्यालय का संचालन अब उपयोगी नहीं है और हमास प्रतिनिधिमंडल को निष्कासित कर दिया जाना चाहिए।

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमास द्वारा संघर्षविराम के पिछले प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद कतर ने सलाह स्वीकार कर ली तथा 10 दिन पहले हमास प्रतिनिधिमंडल को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम कतर के मध्यस्थता प्रयासों को समाप्त करने के फैसले से अवगत थे, लेकिन किसी ने हमें जाने के लिए नहीं कहा।’’

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button