कठुआ बाढ़ मामले में शाह ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से की, मदद का आश्वासन….

कठुआ बाढ़ मामले में शाह ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से की, मदद का आश्वासन….

कठुआ/नई दिल्ली, 17 अगस्त । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में भारी बारिश से आई प्राकृतिक आपदा के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बातचीत की। गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं। गृह मंत्री शाह ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार को मोदी सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा मैंने पुलिस अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व सहायता कार्यों का समन्वय और क्रियान्वयन करने के साथ-साथ मौके पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अंत में लिखा मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हुई है और कई लोगों के घायल होने की खबर हैं। जंगलोट इलाके में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बादल फटा। पिछले चार दिनों में जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की यह दूसरी घटना है। 14 अगस्त को, किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बादल फटा। इस आपदा के बाद अब तक 65 शव बरामद किए जा चुके हैं। हालांकि, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ में आई बरसाती आपदा पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कठुआ के कई इलाकों में बारिश की वजह से हुए विनाशकारी भूस्खलन में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत व्यथित हूं। यह त्रासदी मन को स्तब्ध कर देने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button