एलएनजी कंपनी के डिफॉल्ट होने से पाकिस्तान में और गहराएगा गैस संकट
एलएनजी कंपनी के डिफॉल्ट होने से पाकिस्तान में और गहराएगा गैस संकट
नई दिल्ली, 20 दिसंबर। सिंगापुर स्थित एलएनजी ट्रेडिंग कंपनी गनवोर ने पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित किया है कि वह 10 जनवरी, 2022 से एलएनजी कार्गो की डिलीवरी नहीं कर पाएगी। द न्यूज की एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
हालांकि, इसने अभी तक पाकिस्तान एलएनजी लिमिटेड को सूचित नहीं किया है कि यह टर्म कार्गो कब उपलब्ध कराया जाएगा।
10 जनवरी को टर्म कार्गो की अनुपलब्धता से देश में चल रहे गैस संकट और भी विकट होने के आसार हैं। सरकार ने 15 दिसंबर से गैर-निर्यात उद्योग और सीएनजी क्षेत्र को बंद करने के अलावा पंजाब में निर्यात क्षेत्र को गैस आपूर्ति में कटौती कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी : 25 दिसम्बर को सरकार देगी युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का तोहफा
इतना ही नहीं, घरेलू उपभोक्ताओं को भी नाश्ते, दोपहर के भोजन और रात के खाने के समय में भी देश भर में भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और लोग उच्च कीमतों पर होटलों से भोजन, रोटी, नान और यहां तक कि चाय खरीदने के लिए मजबूर हैं।
तकनीकी रूप से यह मौजूदा सर्दियों के मौसम 2021-22 में गनवोर द्वारा लगातार दूसरा डिफॉल्ट होगा, क्योंकि यह पहले 19-20 नवंबर को टर्म कार्गो के प्रावधान से चूक गया था। इतालवी कंपनी ईएनआई भी अपने टर्म कार्गो की डिलीवरी से 26-27 नवंबर को चूक गई थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
‘स्पाइडर’ कर रही टिकट खिड़की पर छप्पर फाड़कर कमाई, 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल