एफबीआई ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा..
एफबीआई ने की पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा..

वाशिंगटन, 27 अप्रैल अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और भारत सरकार के प्रति अमेरिका के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की है।
एफबीआई के निदेशक काश पटेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगा।
उन्होंने कहा, “यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है। प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करें। कानून प्रवर्तन के उन पुरुषों और महिलाओं को धन्यवाद जो ऐसे क्षणों में अपना कर्तव्य निभाते हैं।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट