एक बंगाली अंकल थे जो मुझे गोद में बिठाते थे : चाहत खन्ना…

एक बंगाली अंकल थे जो मुझे गोद में बिठाते थे : चाहत खन्ना…

मुंबई, 17 अप्रैल(। छोटे परदे के अभिनेता चाहत खन्ना ने बताया कि बचपन में उनकी सोसाइटी के एक अंकल ने उनके साथ मोलेस्टेशन किया था। एक इंटरव्यू के दौरान चाहत ने कहा कि उन्हें यह समझने में सालों लग गए कि जो उनके साथ हुआ था, वह गलत था। उन्होंने बताया, मैं बहुत छोटी थी, हमारी सोसाइटी में एक बंगाली अंकल थे जो मुझे गोद में बिठाते थे और उस समय मुझे लगता था कि यह सब सामान्य है। वे मुझे चॉकलेट देते थे, जिससे मुझे लगता था कि वो अच्छे इंसान हैं। चाहत ने आगे कहा कि असल सच्चाई उन्हें तब पता चली जब दो साल पहले उनकी बचपन की एक दोस्त ने बताया कि उसी अंकल के खिलाफ उसने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है।

चाहत के मुताबिक, वह मुझसे थोड़ी बड़ी थी, इसलिए उसे जल्दी समझ में आ गया। तब मुझे भी एहसास हुआ कि मेरे साथ भी वही हो रहा था। यह अनुभव साझा कर चाहत ने न सिर्फ अपने जज़्बातों को खुलकर सामने रखा बल्कि यह भी उजागर किया कि कैसे कई बच्चे ऐसे अनुभवों को पहचान ही नहीं पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा होना सामान्य है। चाहत खन्ना, अपने एक्टिंग करियर में कई चर्चित शोज़ जैसे कुमकुम: एक प्यार सा बंधन, कुबूल है, काजल और डर सबको लगता है का हिस्सा रही हैं। फिल्मों में भी उन्होंने कदम रखा और उन्हें पिछली बार 2023 की फिल्म यात्रीस में देखा गया था, जिसमें उनके साथ रघुबीर यादव, सीमा पाहवा और जेमी लीवर जैसे सितारे थे।

चाहत की इस बहादुरी भरी स्वीकारोक्ति से यह उम्मीद की जा सकती है कि समाज में बाल यौन शोषण पर जागरूकता और बातचीत को और बढ़ावा मिलेगा। उनके साहस को सलाम। अगर चाहो तो इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए मैं एक छोटा सा सोशल मीडिया पोस्ट ड्राफ्ट भी कर सकता हूं। बता दें कि चाहत खन्ना बड़े अच्छे लगते हैं जैसे पॉपुलर शो में आयशा शर्मा का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता पाई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button