एक इमारत में लगी आग, दो महिलाओं और बच्चे के लिए देवदूत बने दमकल कर्मी, इस तरह बचाई जान
एक इमारत में लगी आग, दो महिलाओं और बच्चे के लिए देवदूत बने दमकल कर्मी, इस तरह बचाई जान

साहिबाबाद, 06 जनवरी। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-चार में असीम प्रिंटिंग प्रेस के बेसमेंट में आग लग गई। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि आग लगने के दौरान तीन मंजिला कंपनी के ऊपरी हिस्से पर दो महिलाओं और एक बच्चे के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिनको दमकल कर्मियों ने सीढ़ी की मदद से नीचे उतारने में सफलता हासिल की। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। कंपनी में कैसे आग लगी इसकी जांच की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पत्रकार संगठनों ने पीआईबी कार्ड के नवीनीकरण में ‘विलंब’ पर चिंता जताई, मंत्री से दखल की मांग की