उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों को मिला विकास का तोहफा प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ की निधि स्वीकृत…

उत्तराखंड के 70 विधानसभा क्षेत्रों को मिला विकास का तोहफा प्रत्येक विधायक को 5 करोड़ की निधि स्वीकृत...

देहरादून, 15 मई । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने के लिए 350 करोड़ रुपये की धनराशि को अनुमोदित कर दिया है। इस निर्णय के तहत प्रत्येक विधायक को 5-5 करोड़ रुपये की राशि विधायक निधि से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत भी कई अहम विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के लिए पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के देहलचौरी मोटर मार्ग से चामापानी-धौलकण्डी-कांडा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 3 करोड़ 71 लाख़, विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी सेतु नवनिर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ 44 लाख, रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के किमी 01 से 05 में डीबीएम, बीसी सुदृढ़ीकरण व सड़क सुरक्षा कार्य के लिए रू 4.45 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के तहत विकासखण्ड ऊखीमठ में पंचकेदार श्री मस्ता मदमहेशवर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में झूला पुल का निर्माण कार्य के लिए 7 करोइ 28 लाख, टिहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतापनगर में स्यालगी-जुलाडगांव-डोडक-थापला मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 61 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना विद्युत आपूर्ति कार्य के लिए 2 करोड़ 18 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button