इज़रायली सेना ने उत्तरी गाजा से दागे गये दो रॉकेटों को विफल किया..
इज़रायली सेना ने उत्तरी गाजा से दागे गये दो रॉकेटों को विफल किया..
यरुशलम, । इजरायल की वायु सेना ने उत्तरी गाजा की ओर से दागे गये दो रॉकेटों को विफल कर दिया है साथ ही कहा कि रॉकेट हमले ने गाजा पट्टी के आसपास के समुदायों में हवाई हमले के सायरन सक्रिय कर दिए।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह घटना गाजा से लॉन्च किए गए एक अन्य रॉकेट के दक्षिणी इजरायल के खुले क्षेत्र में गिरने के कुछ घंटों बाद हुई।
इजरायल की मैगन डेविड एडोम आपातकालीन सेवा के अनुसार इन घटनाओं में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इन दो रॉकेट हमलों से साबित हो गया कि फिलिस्तीनी क्षेत्र से इजरायल की ओर दागे गये रॉकेट हमले का यह लगातार तीसरा दिन है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट