इज़रायल ने बेरुत में हवाई हमले की जिम्मेदारी ली…
इज़रायल ने बेरुत में हवाई हमले की जिम्मेदारी ली…
यरूशलम, 18 नवंबर। इज़रायल ने रविवार को मध्य बेरूत में हुए हवाई हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में हिज़्बुल्लाह के मीडिया संबंध प्रमुख मोहम्मद अफ़िफ़ की मौत हो गई।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बिना किसी पूर्व निकासी चेतावनी के रास अल-नबा जिले में एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम चार लोग मारे गए।
इज़रायल रक्षा बलों ने एक बयान में हमले को ‘एक खुफिया-आधारित हमला’ बताया। बयान में आरोप लगाया गया कि अफ़िफ़ ने ‘हिज़्बुल्लाह के गुर्गों को प्रचार और मनोवैज्ञानिक युद्ध में उपयोग के लिए फ़ील्ड फ़ुटेज इकट्ठा करने का निर्देश दिया।’
अफ़िफ़ 1980 के दशक में हिज़्बुल्लाह में शामिल हुआ और समूह के दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह के मीडिया सलाहकार के रूप में काम किया। हसन नसरल्लाह की सितंबर के अंत में इज़रायल द्वारा हत्या कर दी गई थी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट