इजरायली सेना ने गाजा में हमास के कमांडर को मार गिराया..

इजरायली सेना ने गाजा में हमास के कमांडर को मार गिराया..

यरूशलम, 29 जून। इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में एक हवाई हमले में हमास के एक वरिष्ठ कमांडर को मार गिराया है। सेना के अनुसार कमांडर हमास की सैन्य तैयारियों और सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हुये हमले की योजना में अहम भूमिका निभा रहा था।
इजरायली रक्षा बलों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि शुक्रवार शाम को सबरा इलाके में किये गये हमले में हखम मुहम्मद इस्सा अल-इस्सा की मौत हो गयी। यह ऑपरेशन इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के साथ मिलकर किया गया था।
सेना के अनुसार अल-ईसा हमास के सैन्य विंग के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हुये हमले की योजना और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभायी थी। उस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक लोगों को गाज़ा ले जाया गया था।
बयान के अनुसार अल-इस्सा हाल ही में हमास के सैन्य विंग के कॉम्बैट सपोर्ट मुख्यालय का प्रमुख था, जहां वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर हवाई और समुद्री हमलों की निगरानी करता था। साथ ही वह संघर्ष के दौरान हमास की सैन्य संरचना को दोबारा खड़ा करने की कोशिशों में भी शामिल था। फिलहाल हमास ने इजरायल के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में अपनी सैन्य अभियान फिर से शुरू किया जिससे दो महीने का संघर्षविराम खत्म हो गया। गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर 2023 से अब तक 56,412 फिलिस्तीनियों की मौत हो गयी और 133,054 लोग घायल हुये हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button