इजरायल सरकार ने नए सैन्य प्रमुख की नियुक्ति को दी मंजूरी…
इजरायल सरकार ने नए सैन्य प्रमुख की नियुक्ति को दी मंजूरी…

यरूशलम, 17 फ़रवरी। इज़रायल की सरकार ने रविवार को इयाल ज़मीर को देश के नए सैन्य प्रमुख के रूप में मंजूरी दे दी। अक्टूबर 2023 में हमास के हमले को रोकने में अपनी विफलता के कारण जनवरी में पूर्ववर्ती सैन्य प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने इस्तीफा दे दिया था।
एक सरकारी बयान में कहा गया कि ज़मीर की नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
ज़मीर (59) ने पिछले दो वर्षों से रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक के रूप में कार्य किया है और मार्च की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर अपनी नई भूमिका ग्रहण करेंगे।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) में अपने 38 साल के करियर के दौरान, ज़मीर ने कई वरिष्ठ पदों पर काम किया है, जिसमें आईडीएफ के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, आईडीएफ दक्षिणी कमान के कमांडर और प्रधान मंत्री के सैन्य सचिव शामिल हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट