इजरायल ने वार्ताकारों से गाजा के बंधकों की रिहाई के प्रयास जारी रखने का दिया आदेश…
इजरायल ने वार्ताकारों से गाजा के बंधकों की रिहाई के प्रयास जारी रखने का दिया आदेश…

यरूशलम, 17 अप्रैल। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली वार्ताकारों को गाजा में अभी भी बंधकों की रिहाई के प्रयास जारी रखने को आदेश दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक संघर्ष विराम बहाल करने के प्रयास ठप लग रहे हैं। बयान में कहा गया है कि श्री नेतन्याहू ने गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए कदम जारी रखने का आदेश दिया है। यह फैसला सुरक्षा अधिकारियों और वार्ताकारों के साथ बैठक के बाद लिया गया, जहां 59 बंधकों की स्थिति पर चर्चा हुई। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने बताया कि इस बीच, मिस्र और कतर ने हमास को 10 बंधकों की रिहाई तथा अस्थायी युद्धविराम का नया प्रस्ताव दिया है, जिस पर हमास विचार कर रहा है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट