आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर…
आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर…

मुंबई, 27 अप्रैल । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चीन से होने वाले आयात पर शुल्क (टैरिफ) में कमी किये जाने के संकेत और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के तरलता बढ़ाने के उपाय की बदौलत स्थानीय स्तर पर हुई दमदार लिवाली से बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से अधिक चढ़े घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह आर्थिक आंकड़ों के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफएफआई) के रुख पर नजर रहेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 659.33 अंक अर्थात 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 79212.53 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.7 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 24039.35 अंक हो गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई। इससे मिडकैप 548.51 अंक अर्थात 1.3 प्रतिशत मजबूत होकर सप्ताहांत पर 42528.71 अंक और स्मॉलकैप 58.96 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 48005.62 अंक पर बंद हुआ।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने वाला है। साथ ही अप्रैल 2025 के वाहन बिक्री के आंकड़े भी आने वाले हैं। इन आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी।
इसके अलावा अगले सप्ताह एफएफआई के निवेश प्रवाह का भी बाजार पर असर रहेगा। इस वर्ष अप्रैल में अबतक बाजार से एफएफआई 2,175.26 करोड़ रुपये निकाल चुके है। हालांकि इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीडीआई) ने 22,249.47 करोड़ रुपये की लिवाली की है।
बीते सप्ताह शेयर बाजार में तीन दिन तेजी जबकि दो दिन गिरावट रही। श्री ट्रम्प के भारत समेत 75 देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने के निर्णय को 09 जुलाई तक टालने से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 860.06 अंक की छलांग लगाकर 79,413.26 अंक और निफ्टी 273.90 अंक उछलकर 24125.55 अंक पर बंद हुआ।
आरबीआई की तंत्र में तरलता बढ़ाने के उपाय से स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और रियल्टी समेत ग्यारह समूहों में हुई लिवाली से मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 187.09 अंक की मजबूती के साथ 79,595.59 अंक और निफ्टी 41.70 अंक की तेजी के साथ 24167.25 अंक पर पहुंच गया।
श्री ट्रम्प के चीन से होने वाले आयात पर शुल्क (टैरिफ) में कमी किये जाने के संकेत से स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 520.90 अंक की तेजी के साथ 80,116.49 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 161.70 अंक की मजबूती के साथ 24328.95 अंक पर रहा।
विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और इटरनल समेत 16 दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से गुरुवार को सेंसेक्स 315.06 अंक लुढ़ककर 79,801.43 अंक और निफ्टी 82.25 अंक फिसलकर 24246.70 अंक पर आ गया।
वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुये आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण स्थिति के बीच शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव देखा गया। सूचकांक सेंसेक्स 588.90 अंक टूटकर 79212.53 अंक पर और निफ्टी 207.35 अंक फिसलकर 24039.35 अंक पर रहा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट