आईडीएफ ने लेबनान से आने वाले तीन प्रोजेक्टाइल की पहचान की…

आईडीएफ ने लेबनान से आने वाले तीन प्रोजेक्टाइल की पहचान की…

यरूशलम, 02 नवंबर । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायल में उड़ान भरने वाले तीन प्रोजेक्टाइल की पहचान की है, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया है। इससे पहले, आईडीएफ ने कहा था कि लेबनान से प्रक्षेपण के बाद मध्य इज़रायल में हवाई हमले के सायरन बजाए गए।

आईडीएफ ने टेलीग्राम पर लिखा, “मध्य इज़रायल में बजने वाले सायरन के बाद, लेबनान से इज़रायली क्षेत्र में प्रवेश करने वाले तीन प्रोजेक्टाइल की पहचान की गई। कुछ को रोक दिया गया, संभवतः क्षेत्र में एक गिरे हुए प्रोजेक्टाइल की पहचान की गई। विवरण की जांच चल रही है।”

उल्लेखनीय है कि 01 अक्टूबर से, इज़रायल हवाई हमला जारी रखते हुए दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला बलों के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहा है। नुकसान के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीन पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार रॉकेट लॉन्च कर रहा है। इजरायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उन 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितियां बनाना है जो उत्तर में गोलाबारी के कारण पलायन कर गए थे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button