आईएमएस बीएचयू में 17 सितंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला…
आईएमएस बीएचयू में 17 सितंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला…

वाराणसी, 08 सितंबर । बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) का वार्षिकोत्सव 19 सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर 17 सितंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला संस्थान के न्यू लेक्चर थियेटर में होगा। कार्यक्रम संयोजक प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी और सह संयोजक प्रो. बी. राम एवं एस.के. भारतीय होंगे। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार ने आयोजन की तैयारी के लिए 15 समितियां गठित की हैं। स्वास्थ्य मेला समिति के संयोजक प्रो. वी.एन. मिश्रा को बनाया गया है। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वार्षिकोत्सव में बीते एक वर्ष के दौरान संस्थान की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना और विभिन्न चिकित्सा सेवाओं का लाभ देना है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट