अर्णब गोस्वामी, कंगना के खिलाफ नोटिस पर रिपोर्ट सौंपने को विशेषाधिकार समिति को और समय मिला

अर्णब गोस्वामी, कंगना के खिलाफ नोटिस पर रिपोर्ट सौंपने को विशेषाधिकार समिति को और समय मिला

मुंबई, 28 दिसंबर। महाराष्ट्र विधानसभा ने मंगलवार को टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के नोटिस पर विशेषाधिकार समिति द्वारा रिपोर्ट जमा किए जाने की अवधि विधानसभा के अगले सत्र के आखिरी दिन तक बढ़ा दी।

विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष दीपक केसरकर ने इस आशय का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया और इसे मंजूरी दे दी गई। सरनाइक ने पिछले साल सात सितंबर को रिपब्लिक नेटवर्क के प्रधान संपादक गोस्वामी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा अन्य के अपमान को लेकर एक विशेषाधिकार नोटिस दायर किया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

हत्या के तीन मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button