अमेरिकी ने हूती कब्जे वाले लाल सागर बंदरगाह शहर पर किये नए हमले…

अमेरिकी ने हूती कब्जे वाले लाल सागर बंदरगाह शहर पर किये नए हमले…

सना, 18 मार्च। अमेरिकी सेना ने सोमवार शाम को यमन पर हवाई हमलों की एक नई लहर शुरू की, जिसमें लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह में और उसके आस-पास कई जगहों को निशाना बनाया गया। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी।
टीवी चैनल ने बताया कि “एक हवाई हमले ने शहर के पूर्व में बाजिल जिले के अल-अर्ज इलाके को निशाना बनाया, जबकि हवाई हमलों की एक और श्रृंखला ने शहर के उत्तर-पश्चिम में सालिफ़ जिले में अल-हबाशी लोहे के कारखाने को निशाना बनाया और नष्ट कर दिया।” स्थानीय निवासियों ने हवाई हमलों को बेहद हिंसक बताया, जिसमें कई मील दूर से विस्फोटों की आवाज़ सुनी गई। हालांकि हानि या नुकसान की सीमा के बारे में तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली।
सोमवार को हज़ारों लोग हूती के कब्ज़े वाली यमन की राजधानी सना के सबीन स्क्वायर पर एक विशाल रैली में एकत्रित हुए और उत्तरी यमन में अमेरिकी हवाई हमलों के खिलाफ़ प्रदर्शन किया, जिसके कारण दर्जनों लोगों की मौत हो गई है।
प्रदर्शनकारियों में से कई के पास स्नाइपर और कलाश्निकोव राइफ़लें थीं और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन की निंदा करते हुए नारे लगाए, जिसने शनिवार शाम से हूती के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू करने का आदेश दिया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button