अमेरिका और ईरान आज इटली में न्यूक्लियर डील पर करेंगे बात…
अमेरिका और ईरान आज इटली में न्यूक्लियर डील पर करेंगे बात…

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी के बीच ईरान न्यूक्लियर डील पर बातचीत को राजी हो गया है। इटली की राजधानी रोम में आज (शनिवार) को अमेरिका और ईरान के बीच बात होगी। इस बातचीत में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराकची और अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकाफ शामिल होंगे। दोनों देशों की बातचीत पर विश्व की निगाहें लग गई हैं।
ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर अमेरिका खासा नाराज है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते दिनों ईरान को न्यूक्लियर प्रोग्राम को छोड़ने को कहा था। साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि न्यूक्लियर डील नहीं छोड़ी तो ईरान को इसका खामियाजा भुगतना होगा। व्हाइट की सचिव कैरोलिन लीविट ने रोम में होेने वाली बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि अमेरिका नहीं चाहता कि ईरान परमाणु हथियार हासिल कर सके। अब ईरान के पास दो विकल्प हैं, या तो वह न्यूक्लियर डील छोड़े या फिर खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। हालांकि संकेत दिए हैं कि अमेरिका अभी कुछ दिनों तक इसी तरह की बातचीत का क्रम जारी रखना चाहता है।गौरतलब है कि अमेरिका और ईरान के बीच यह बातचीत दूसरी बार हो रही है। इससे पहले 12 अप्रैल को दोनों देशों के बीच ओमान में वार्ता का एक क्रम चल चुका है। इस बैठक की मध्यस्थता ओमान के विदेश मंत्री बदर-अल-बुसैदी ने की थी।
ईरान बना सकता है छह परमाणु बमभले अमेरिका के राष्ट्रपति ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोक रहे हों, लेकिन इस मामले में वह अब काफी आगे तक जा चुका है। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु एजेंसी के सूत्रों का दावा है कि ईरान ने करीब 60 फीसदी शुद्धता का 275 किलो यूरेनियम बना लिया है। इससे कम से कम छह परमाणु बन बनाए जा सकते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट