अमित मालवीय, अर्णब पर दर्ज कराई प्राथमिकी : युवा कांग्रेस…

अमित मालवीय, अर्णब पर दर्ज कराई प्राथमिकी : युवा कांग्रेस...

नई दिल्ली, 22 मई । युवा कांग्रेस ने कहा है कि संगठन ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बदनाम करने और कांग्रेस पार्टी को तुर्किये से जोड़ने की साजिश रचने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमित मालवीय और पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वरुण पांडे ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि संगठन के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब और लीगल विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया के निर्देश पर यह प्राथमिकी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दर्ज करवाई गई है।
श्री चिब तथा श्री भदौरिया ने प्राथमिक की दर्ज होने के बाद कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने, अशांति फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास लोकतंत्र पर सीधा हमला है और ऐसी स्थिति में युवा संगठन चुप नहीं रह सकता। इस प्राथमिकी से स्पष्ट संदेश है कि पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने के किसी भी प्रयास का सख्त कानूनी और राजनीतिक जवाब दिया जाएगा।
प्राथमिकी में दोनों पर फर्जी खबरें फैलाने, नफ़रत भड़काने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं और यह रिपोर्ट फर्जी खबर फैलाने वालों के लिए चेतावनी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button