अप्रैल में टाटा पंच को लगा तगड़ा झटका..

अप्रैल में टाटा पंच को लगा तगड़ा झटका..

नई दिल्ली, 07 मई । टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक टाटा पंच को अप्रैल 2025 में तगड़ा झटका लगा है। टाटा पंच भारतीय बाजार में टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची से बाहर हो गई है। इस लिस्ट में महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने अपनी जगह बना ली है, जो लंबे समय से टॉप-10 से बाहर चल रही थी। अप्रैल महीने में स्कॉर्पियो की 15,534 यूनिट्स की बिक्री हुई और वह पांचवें स्थान पर रही। यह प्रदर्शन इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि पिछले छह महीनों में टाटा पंच की बिक्री स्कॉर्पियो से बेहतर रही थी। उदाहरण के लिए, नवंबर 2024 में टाटा पंच की 15,435 यूनिट और स्कॉर्पियो की 12,704 यूनिट बिकी थीं। इसी तरह मार्च 2025 में पंच की 17,717 यूनिट्स और स्कॉर्पियो की 13,913 यूनिट्स बिकीं। लेकिन अप्रैल में अचानक पंच की बिक्री गिर गई और स्कॉर्पियो ने बढ़त बना ली। अप्रैल 2025 की टॉप-10 कारों में पहले स्थान पर हुंडई क्रेटा रही, जिसकी 17,016 यूनिट्स बिकीं। उसके बाद मारुति डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा का स्थान रहा। टॉप-10 में टाटा नेक्सन भी शामिल रही, लेकिन पंच बाहर हो गई। स्कॉर्पियो की सफलता के पीछे इसका दमदार डिजाइन, उन्नत फीचर्स और मजबूत सुरक्षा रेटिंग मानी जा रही है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button