अप्रावा एनर्जी को 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका.

अप्रावा एनर्जी को 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का मिला ठेका.

नई दिल्ली, 11 जनवरी। अप्रावा एनर्जी को सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी लिमिटेड से 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। अप्रावा को पहली बार ग्रीनफील्ड सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। ठेका नीलामी के जरिए मिला।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा राजस्थान में अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका दिया गया है।

अप्रावा एनर्जी के प्रबंध निदेशक राजीव रमजान मिश्रा ने बयान में कहा, ‘‘हम राजस्थान में मिली इस परियोजना के साथ अपने सौर ऊर्जा खंड को मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं। यह (राजस्थान) भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के विकास को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button