अखिलेश ने उप्र सरकार पर चंबल की पहाड़ियों में अवैध खनन का आरोप लगाया…

अखिलेश ने उप्र सरकार पर चंबल की पहाड़ियों में अवैध खनन का आरोप लगाया…

लखनऊ, 16 अप्रैल । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को इटावा में सुमेर सिंह किले के पास चंबल के बीहड़ों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन और पर्यावरण विनाश का आरोप लगाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और मिलीभगत के जरिए पूरी पहाड़ी का अस्तित्व मिटाने में मदद करने का आरोप लगाया।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखे गए पोस्ट में सवाल उठाया कि इटावा में सुमेर सिंह किले के पास वाले बड़े-छोटे पहाड़ क्या बड़े-छोटे अधिकारी के साथ ही बस्ती-गोरखपुर की तरफ ‘ट्रांसफर’ कर दिये गये हैं? उन्होंने एक वीडियो क्लिप साझा की जिसमें उस जगह पर अब आंशिक रूप से समतल परिदृश्य दिख रहा है, जहां कभी पहाड़ियां हुआ करती थीं।

उन्होंने कहा, ”अधिकारी तो नये आ जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार के फावड़े से काटकर गुम कर दिया गया और मिलीभगत से काट-बांटकर गायब कर दिया गया चंबल के बीहड़ का पहाड़ कैसे वापस आएगा।” उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”पर्यावरण कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button