जर्मनी, इज़रायल ने ‘साइबरडोम’ बनाने के लिए किया समझौता
जर्मनी, इज़रायल ने ‘साइबरडोम’ बनाने के लिए किया समझौता

बर्लिन, 12 जनवरी जर्मनी और इजरायल ने संयुक्त सुरक्षा कार्य को लेकर एक समझौता किया है, जिसमें साइबर हमलों को रोकने के लिए एक जर्मन ‘डोम’ का निर्माण भी शामिल है। जर्मनी के द हैंडेल्सब्लाट अखबार ने की रिपोर्ट के अनुसार इस समझौते पर जर्मनी गृहमंत्री मंत्री अलेक्जेंडर डोब्रिंड्ट और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ने हस्ताक्षर किया। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ने स्पष्ट किया कि यह समझौता जर्मनी गृहमंत्री मंत्री अलेक्जेंडर डोब्रिंड्ट के इज़राइल के दो दिवसीय दौरे के दौरान हुआ। अखबार ने बताया है कि यह सिस्टम स्वचालित रूप से साइबर हमलों और ड्रोन हमलों का पता लगाएगा और उन्हें रोकेगा। यह समझौता जर्मनी और इज़रायल के साइबर सुरक्षा क्षमताओं के घनिष्ठ एकीकरण का प्रावधान करता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


