एस. जयशंकर ने फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर भारत और यूरोप के बीच आपसी हितों पर दिया जोर

एस. जयशंकर ने फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर भारत और यूरोप के बीच आपसी हितों पर दिया जोर

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 4 से लेकर 9 जनवरी 2026 तक फ्रांस और लक्जमबर्ग की यात्रा पर थे। ये इस साल का उनका पहला विदेश दौरा था। विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस दौरे के दौरान ईएएम जयशंकर ने फ्रांस के राष्ट्रपति, इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की। इस दौरे पर उन्होंने फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री, जीन नोएल बैरोट के साथ खास क्षेत्रों में आपसी संबंधों में हुई प्रगति और आने वाले हाई लेवल राजनीतिक कार्यक्रमों पर द्विपक्षीय चर्चा भी की।

भारत-फ्रांस नवाचार के साल को देखते हुए, उन्होंने नवाचार और तकनीक, स्टार्टअप्स, स्वास्थ्य, शिक्षा और मोबिलिटी के क्षेत्रों में संबंधों को अलग-अलग तरह का बनाने के तरीकों पर चर्चा की, साथ ही रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, सिविल न्यूक्लियर और समुद्री सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के रणनीतिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर भी चर्चा की।

दोनों देशों के समकक्षों के बीच खास ग्लोबल और क्षेत्रीय विकास पर भी अपने विचार साझा किए। एस जयशंकर ने फ्रांस के राजदूतों की 31वीं कॉन्फ्रेंस को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर संबोधित किया। उन्होंने दुनिया में आजकल हो रहे वैश्विक बदलावों पर जोर दिया और स्ट्रेटेजिक ऑटोनॉमी की अहमियत पर जोर दिया।

बता दें, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस कॉन्फ्रेंस में गेस्ट ऑफ ऑनर बनने वाले पहले गैर-यूरोपीय विदेश मंत्री हैं। इस दौरान उन्होंने पहली इंडिया-वाइमर विदेश मंत्रियों की मीटिंग में भी हिस्सा लिया। इस बैठक में फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड के विदेश मंत्री भी शामिल थे। मीटिंग के दौरान ईएएम जयशंकर ने भारत-यूरोप और भारत-ईयू संबंधों को और गहरा करने की अहमियत पर जोर दिया।

इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री ने भारत-फ्रांस मैत्री समूहों और पार्लियामेंट्री डिफेंस व फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सदस्यों समेत फ्रांसीसी सांसदों से भी बातचीत की। भारत के विदेश मंत्री ने इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मिस्टर फतिह बिरोल और यूनेस्को के डायरेक्टर जनरल मिस्टर खालिद अल-एनानी से भी मुलाकात की।

विदेश यात्रा के दूसरे चरण में विदेश मंत्री जयशंकर लक्जमबर्ग के ग्रैंड डची पहुंचे। यहां उन्होंने एचआरएच ड्यूक गिलौम लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री, ल्यूक फ्रीडेन से भी मुलाकात की। इसके अलावा, ईएएम ने डिप्टी पीएम और विदेश मामलों और विदेश व्यापार मंत्री, जेवियर बेटेल के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इन बैठकों में भारत-लक्जमबर्ग संबंधों के पूरे दायरे की समीक्षा की गई।

दोनों पक्षों ने भारत और लक्जमबर्ग के बीच राजनीतिक सहयोग, व्यापार और निवेश, आर्थिक सेवा, नवाचार, डिजिटल तकनीक, स्पेस और लोगों के बीच संबंधों की समीक्षा की। इसके अलावा, आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ।

लक्जमबर्ग में, विदेश मंत्री ने भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया और भारत और लक्जमबर्ग के बीच रिश्तों को मजबूत करने में उनके योगदान और इस क्षेत्र में भारत की प्रोफाइल को बढ़ाने में उनकी भूमिका को स्वीकार किया।

विदेश मंत्री के इन दो देशों के दौरे से यह पता चला कि भारत फ्रांस और लक्जमबर्ग के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों और यूरोपियन यूनियन के साथ अपनी बड़ी साझेदारी को कितना महत्व देता है। ईएएम के इस दौरे पर बदलते वैश्विक माहौल में भारत और यूरोप के बीच हितों के बढ़ते मेल पर भी जोर दिया गया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button