‘अभिषेक बनर्जी को बचाने के लिए ममता ने ईडी से कागज चुराए’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

‘अभिषेक बनर्जी को बचाने के लिए ममता ने ईडी से कागज चुराए’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाए कि अभिषेक बनर्जी को बचाने के लिए ममता बनर्जी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से जब्त कागजातों को चुराया है।

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि टीएमसी की मुखिया संविधान विरोधी हैं। यहां कभी नहीं देखा गया कि कोई मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से जब्त दस्तावेजों को चुरा ले। बिहार के बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने पूछा कि आई-पैक का कार्यालय क्या तृणमूल कांग्रेस का दफ्तर था? आखिर ममता बनर्जी को ईडी के पास से कागजात चुराने की जरूरत क्यों पड़ी? कौन सा गुप्त कागज था? उन्होंने आगे कहा, “ममता बनर्जी को डर था कि अगर ईडी को गुप्त कागज मिला तो अभिषेक बनर्जी फंस जाएगा। इसीलिए ममता बनर्जी वहां गई थीं और सारे कागजातों को चुराया।

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। वे पूरे राज्य को घुसपैठियों के हवाले कर देना चाहती हैं। आज पश्चिम बंगाल में कोई जिला ऐसा नहीं है, जहां हिंदू डरा-सहमा नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल के हिंदुओं को डर निकालकर राज्य को बचाने के लिए ममता बनर्जी को हटाना ही पड़ेगा।

इसी बीच, गिरिराज सिंह ने ‘इंडी’ गठबंधन को लेकर भी विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के समय विरोधी दलों के साथ आते हैं। बाकी कोई एकजुट नहीं है। पश्चिम बंगाल में कहीं ‘इंडी’ गठबंधन दिखाई नहीं देता है। यह सिर्फ संतरे की तरह का गठबंधन है।”

केंद्रीय मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा, “कभी कहते हैं कि मुंबई में बुर्का वाली मेयर होगी, कभी कहते हैं कि बुर्का वाली प्रधानमंत्री होती, असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग क्या नफरत फैलाना चाहते हैं?”

गिरिराज सिंह ने कहा, “अगर ओवैसी के मन में ‘गजवा-ए-हिंद’ है, तो आप कान खोलकर सुन लें, कांग्रेस की गलती के कारण देश में जो पहले हुआ था, अब वह दोबारा नहीं हो सकता है। यहां फिर से कोई दूसरा पाकिस्तान नहीं बनेगा और कोई शरिया कानून लागू नहीं होगा। घृणा फैलाने वालों को देश स्वीकार नहीं करेगा।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button