फराह खान ने फिल्म ‘अकेली’ में नुसरत भरुचा के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की

फराह खान ने फिल्म ‘अकेली’ में नुसरत भरुचा के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की

मुंबई, 11 जनवरी । बॉलीवुड की जानी मानी फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म ‘अकेली’ में नुसरत भरुचा के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की है। हाल ही में ‘द फराह खान शो’ में नज़र आईं नुसरत भरूचा ने न सिर्फ अपने फिल्मी सफ़र पर खुलकर बात की, बल्कि अपने कुकिंग स्किल्स से भी सबका दिल जीत लिया। इस एपिसोड में नुसरत ने फराह खान के लिए खास होम-स्टाइल डिश ‘मटन उप्पु करी’ तैयार की। कुकिंग सेशन के दौरान माहौल काफी मस्ती भरा और घरेलू रहा। इस मौके पर नुसरत सफेद टी-शर्ट और डेनिम में कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश अंदाज़ में दिखीं।
फराह खान ने बातचीत के दौरान नुसरत की मां को भी चर्चा में शामिल किया और उनसे पूछा कि उन्हें अपनी बेटी की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है। बिना सोचे-समझे नुसरत की मां ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘अकेली’ का नाम लिया। इस पर फराह खान ने तुरंत हामी भरते हुए ‘अकेली’ में नुसरत की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की और फिल्म की भावनात्मक गहराई को सराहा।
फराह खान ने नुसरत की तारीफ करते हुए कहा, ‘अकेली’ में तुमने वाकई शानदार काम किया। पूरी फिल्म में तुम अकेली लड़की थीं, फिल्म इतनी इंटेंस थी कि मेरा ब्लड प्रेशर बढ़ गया।” इसे सुनकर जहां सभी हंसने लगे, वहीं फराह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए नुसरत की दमदार सोलो परफॉर्मेंस के प्रभाव को भी काफी सराहा।
गौरतलब है कि फिल्म ‘अकेली’ , नुसरत भरूचा के करियर का एक अहम पड़ाव साबित रही है, जिसमें उन्होंने लगभग पूरी कहानी अपने कंधों पर उठाई थी। एक खतरनाक माहौल में फंसी महिला के किरदार को उन्होंने जिस भावनात्मक गहराई, मजबूती और वास्तविकता के साथ निभाया, उसे आलोचकों और दर्शकों दोनों से सराहना मिली थी।
नुसरत भरूचा ने अलग-अलग जॉनर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ से लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी हिट फिल्मों से सफलता का सिलसिला आगे बढ़ाया। हाल के वर्षों में ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी कंटेंट आधारित फिल्मों में उनके गंभीर और सशक्त अभिनय ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया, खासतौर पर हॉरर जॉनर में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button