मेरे लिए साड़ी या सलवार-कुर्ता में से कौन सा लुक बेहतर होगा : मुमताज….

मेरे लिए साड़ी या सलवार-कुर्ता में से कौन सा लुक बेहतर होगा : मुमताज….

मुंबई, 19 जनवरी। 77 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सफेद सलवार-कुर्ता में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अभिनेत्री मुमताज ने प्रशंसकों की मांग पर भारतीय पारंपरिक पोशाक में अपनी झलक साझा की। वीडियो में मुमताज ने कहा, आप सभी ने कहा था कि मुझे भारतीय कपड़ों में देखना चाहते हैं, इसलिए मैंने खास आपके लिए यह सलवार-कुर्ता पहना है।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। लव यू। वीडियो के साथ मुमताज ने कैप्शन में लिखा, हेलो, मेरे दोस्तों, आप चाहते थे कि मैं भारतीय पोशाक पहनूं, इसलिए मैंने चूड़ीदार सलवार-कुर्ता पहना है। अगली बार मैं साड़ी पहनूंगी। प्लीज बताएं कि मुझे साड़ी या सलवार-कुर्ता में कौन सा लुक बेहतर लगता है। मुमताज की इस पोस्ट पर उनके प्रशंसकों और कई मशहूर हस्तियों ने प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता सोमी अली ने मुमताज की खूबसूरती की तारीफ करते हुए एक पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। आपके गाने और राजेश खन्ना (काकाजी) के साथ आपकी जोड़ी मुझे बहुत पसंद है। मैं सात साल की थी, जब मुंबई में छुट्टियों के दौरान काकाजी से मिली थी। मैंने उनसे कहा था कि बड़ी होकर मैं उनसे शादी करूंगी। इस पर उन्होंने मेरे गाल पर किस किया और मुझे चॉकलेट दी थी।
मुमताज, जिन्होंने 11 साल की उम्र में 1958 में फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ से बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘राम और श्याम’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’, ‘सच्चा झूठा’, ‘खिलौना’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, और ‘रोटी’ शामिल हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button