आईसी 814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज…
आईसी 814: द कंधार हाईजैक का ट्रेलर रिलीज…1
मुंबई, 20 अगस्त नेटफ्लिक्स इंडिया ने आईसी 814: द कंधार हाईजैक का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया है। आईसी 814: द कंधार हाईजैक वेबसीरीज वर्ष 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 के अपहरण पर आधारित है। अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पंकज कपूर और पत्रलेखा की अहम भूमिका है। ट्रेलर की शुरुआत होती है प्लेन आईसी 184 के सीन के साथ, जिसमें कैप्टन विमान में बैठे सभी यात्रियों को ये सूचित करता है कि उनका प्लेन हाईजैक हो चुका है। प्लेन में बैठे यात्रियों को वह आश्वासन दिलाते हैं कि उनकी पूरी कोशिश है कि वह सभी को जल्द से जल्द घर पहुंचा सके। यह वेब सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट