करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के ट्रेलर की तारीफ की..
करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन के ट्रेलर की तारीफ की..
मुंबई, । बॉलीवड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन के ट्रेलर की तारीफ की है।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर चंदू चैंपियन के ट्रेलर की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा,इस महत्वाकांक्षी और दिल को छू लेने वाली सच्ची कहानी के हर फ्रेम में खून, पसीना और आंसू साफ दिखाई दे रहे हैं!@कार्तिकआर्यन, @कबीरखान @नाडियाडवालाग्रैंडसन को मेरा ढ़ेर सारा प्यार और ढ़ेर सारी सफलता।
साजिद नाडियाडवाला निर्मित और कबीर खान निर्देशित फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट