‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 460 करोड़ रूपये की कमाई की

‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 460 करोड़ रूपये की कमाई की

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में दो सप्ताह में 460 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।फिल्म ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।इस फिल्म में रणबीर सिंह और अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है।फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 207. 25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म ‘ धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।फिल्म ‘ धुरंधर’ ने दूसरे सप्ताह में 253 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस तरह 14 दिनों में ही स्पाई थ्रिलर धुरंधर ने भारत में 460 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button