अदिवी शेष की ‘एजेंट गोपी’ के रूप में वापसी, मई 2026 में आएगी ‘जी2’…
अदिवी शेष की ‘एजेंट गोपी’ के रूप में वापसी, मई 2026 में आएगी ‘जी2’…

मुंबई, 06 अगस्त । अदिवि शेष, इमरान हाशमी और वामीका गब्बी की फिल्म जी 2,01 मई 2026 को रिलीज होगी। ‘गुडाचारी’ (2018) की सातवीं सालगिरह के मौके पर जी 2 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट 01 मई 2026 का ऐलान करते हुए अदिवि शेष, इमरान हाशमी और वामीका गब्बी के दमदार फर्स्ट-लुक पोस्टर्स रिलीज़ किया है। ये पोस्टर्स जी 2 की हाई-ऑक्टेन, बड़े पैमाने पर बनी जासूसी दुनिया की झलक देते हैं। यह एक स्टाइलिश स्पाई थ्रिलर है जिसे खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए तैयार किया गया है। पहले से कहीं ज़्यादा बड़े स्तर पर बनी इस फिल्म में दांव भी ऊंचे हैं, और कहानी का दायरा भी। जी 2 भारतीय स्पाई थ्रिलर को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने का वादा करती है।
इस मौके पर अभिनेता अदिवि शेष ने कहा, जी 2 हमारे लिए एक सफर रहा है जिसे हमने सालों से जिया और महसूस किया है। निर्देशक विनय कुमार सिरीगिनेडी के साथ हमने कुछ बड़ा सोचने की हिम्मत की है। इस कहानी को वैश्विक स्तर तक ले जाते हुए भी इसकी आत्मा को बेहद व्यक्तिगत रखा है। इमरान और वामीका के किरदार बहुत ही दमदार हैं, और उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म की स्केल और इंटेंसिटी को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। यह हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, उससे कहीं ज़्यादा है।
फिल्म जी 2 में मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी जैसे शानदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ये सभी मिलकर दर्शकों को भरपूर एक्शन, साज़िश और थ्रिल से भरपूर सिनेमा का अनुभव देने का वादा करते हैं।
जी 2 को एक स्टाइलिश, हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें अदिवि शेष एक बार फिर एजेंट गोपी के किरदार में वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार इंटरनेशनल स्तर के मिशन पर। निर्देशन की कमान संभाली है विनय कुमार सिरीगिनेडी ने, और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं टी. जी. विश्व प्रसाद, अभिषेक अग्रवाल और एके इंटरटेनमेंट्स।
पहला भाग गुडाचारी भारतीय जासूसी सिनेमा में एक गेम-चेंजर साबित हुआ था। शानदार स्क्रीनप्ले, रियलिस्टिक एक्शन और अदिवि शेष के शानदार अभिनय के कारण फिल्म ने देशभर के दर्शकों का दिल जीता था। अब जी 2 उस विरासत को और आगे ले जाते हुए, भारतीय स्पाई थ्रिलर को इंटरनेशनल पटल पर नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तैयार है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट