जर्मनी में ट्रेन के पटरी से उतरने से तीन लोगों की मौत, कई घायल…
जर्मनी में ट्रेन के पटरी से उतरने से तीन लोगों की मौत, कई घायल…

बर्लिन, 28 जुलाई । जर्मनी में पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संघीय और स्थानीय पुलिस ने बताया कि म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर पश्चिम में रीडलिंगन के पास यह दुर्घटना हुई। इसके कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में ट्रेन के कुछ हिस्से पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर जंगली इलाके में ट्रेन के कम से कम दो डिब्बे पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे। बाडेन वुर्टेनबर्ग राज्य के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा, ‘यहां भारी बारिश हुई है। इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारी बारिश या भूस्खलन दुर्घटना का कारण हो सकते हैं। जांच जारी है।’
पीड़ितों के प्रति जताया शोक
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेल संचालन कंपनी डॉयचे बान ने एक बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है। कंपनी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट