फिट से बनेंगे सुपरहिट: मोदी…
फिट से बनेंगे सुपरहिट: मोदी…

नई दिल्ली, 29 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खाने में 10 प्रतिशत तेल घटाने का आह्वान दोहराते हुए कहा है कि ‘फिट से सुपरहिट’ बनेंगे।
श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 123 वीं कड़ी में कहा,“अगर हमें अपने सामर्थ्य का विस्तार करना है तो सबसे पहले अपनी ‘फिटनेस और वेलबीइंग’ पर ध्यान देना होगा। फिटनेस के लिए मोटापा घटाना आवश्यक है।”
श्री मोदी ने कहा,“ खाने में 10 प्रतिशत तेल कम करो, मोटापा घटाओ। जब आप फिट होंगे, तो जीवन में और ज्यादा सुपरहिट होंगे।”
श्री मोदी ने असम में बोडोलैंड क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति दीवानगी का उल्लेख किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरे हालीचरण नारजारी, दुर्गा बोरो, अपूर्वा नारजारी, मनबीर बसुमतारी जैसे फुटबॉल खिलाड़ियों का उदाहरण दिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट