जेक फ्रेजर-मैकगर्क का तूफानी अर्धशतक, यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को हराया…
जेक फ्रेजर-मैकगर्क का तूफानी अर्धशतक, यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को हराया…

न्यूयॉर्क, 16 जून । जेक फ्रेजर-मैकगर्क की तूफानी अर्धशतकीय पारी (38 गेंद, 88 रन) के बाद जेवियर बार्टलेट और हारिस रउफ की बेहतरीन गेंदबाजी (चार-चार विकेट) से सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 32 रनों से हरा दिया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में मैकगर्क ने 11 छक्के और दो चौके लगाते हुए टीम का स्कोर आठ विकेट पर 219 रन का स्कोर पहुंचाया। फिल एलन 27 गेंद में 52 रन ठोके। उन्होंने मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 121 रन जोड़े। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवरों में 187 के स्कोर पर सिमट गई। उन्मुक्त चंद ने 53, मैथ्यू ट्रॉम्प ने 41 और कप्तान सुनील नारायण ने 27 बनाए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट