कम बजट में मालदीव घूमना है? इस ट्रैवल गाइड से लें मदद…

कम बजट में मालदीव घूमना है? इस ट्रैवल गाइड से लें मदद…

मालदीव जाने की सोच रहे हैं और बजट कम है? परेशान होने की जरूरत नहीं. क्योंकि यहां हम आपको 40 से 50 हजार रुपये के अंदर बेस्ट मालदीव ट्रिप प्लान तैयार करके दे रहे हैं. इसमें आपके ट्रैवल एक्सपेंसेस से लेकर आइलैंड्स डेस्टिनेशन, लंच-डिनर, स्पीडबोट्स, एडवेंचर एक्टिविटीज सब शामिल हैं. लिस्ट में हमने माफुशी और गुरैदू जैसे खूबसूरत आईलैंड्स को भी शामिल किया है, जिनके पास आप ठहरने की भी सुविधा है. इन आईलैंड्स के पास आपको बजट फ्रेंडली रेंज में 2-3 दिन रुकने के लिए अच्छी होटलें मिल जाएंंगी. तो आइए इस Travel गाइड की मदद से मालदीव ट्रिप प्लान करते हैं.

भारत से मालदीव के लिए सस्ती फ्लाइट बुकिंग

सस्ते में फ्लाइट बुक करने के लिए आप भारत के मुख्य शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोच्चि को चुनें. इन शहरों से मालदीव की राजधानी माले के लिए सीधी फ्लाइट्स मिलती हैं. यदि आप 2- 3 महीने पहले बुकिंग करते हैं, तो रिटर्न टिकट ₹18,000- ₹25,000 के बीच मिल जाएगा. कभी-कभी मिडिल ईस्ट या श्रीलंका के ट्रांजिट वाले फ्लाइट्स और भी सस्ते पड़ते हैं.
रहने के लिए लोकल आइलैंड्स चुनें

मालदीव में दो तरह के आइलैंड्स हैं. पहला प्राइवेट और दूसरा लोकल. प्राइवेट आइलैंड्स पर लग्जरी रिजॉर्ट्स होते हैं जो बहुत महंगे होते हैं. वहीं, लोकल आइलैंड्स जैसे माफुशी, फुलिधू और गुरैदू में बजट फ्रेंडली गेस्टहाउस और होटल्स मिलते हैं. यहां आप 2 से 4 हजार रुपये में प्रति रात रुक सकते हैं. इन होटलों में एसी रूम, हॉट शावर और नाश्ते की सुविधा होती है.
लोकल फूड का स्वाद लें

बजट ट्रेवल गाइड की बात हो और खानपान को नजरअंदाज कर दिया जाए. ऐसा हो नहीं सकता है. आप किसी भी नई जगह पर जाएं, वहां का खानपान और पहनावा जरूर ट्राय करें. लोकल आइलैंड्स पर छोटे- छोटे रेस्टोरेंट्स और कैफे होते हैं. इन जगहों पर स्वादिष्ट और सस्ता खाना मिलता है. यहां आपको एक मील ₹300- ₹500 में मिल जाएगी. फिश करी, थूना मस हनी (टूना सलाद) और रोशी (मालदीवियन रोटी) जैसे लोकल डिश जरूर ट्राई करें.

लोकल फेरी और स्पीडबोट्स पर ट्रैवल करें

माले से लोकल आइलैंड्स तक पहुंचने के लिए लोकल फेरी सबसे सस्ता विकल्प है, जिसकी कीमत ₹100- ₹300 होती है. यदि समय कम है, तो स्पीडबोट्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹1,000- ₹2,000 तक हो सकती है.
डे ट्रिप्स और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा लें.

यदि आप लग्जरी रिजॉर्ट्स में नहीं ठहर सकते, तो भी आप डे ट्रिप्स के जरिए उनका अनुभव ले सकते हैं. ₹8,000- ₹12,000 में आप एक दिन के लिए रिजॉर्ट आइलैंड्स जा सकते हैं, जहां लंच, स्नॉर्कलिंग और बीच एक्सेस शामिल होता है.

दीदार हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button