पुलकित सम्राट ने ‘ग्लोरी’ की शूटिंग पूरी की, कृति खरबंदा के साथ मनाया जश्न…

पुलकित सम्राट ने 'ग्लोरी' की शूटिंग पूरी की, कृति खरबंदा के साथ मनाया जश्न...

मुंबई, 15 मई। बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट ने अपनी आने वाली सीरीज ‘ग्लोरी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। अपनी आगामी और बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘ग्लोरी’ में एक इंटेंस बॉक्सर के रूप में ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में रहे पुलकित सम्राट ने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर ली है। इस जबरदस्त सफर के समापन को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हुए पुलकित ने एक रैप-अप पार्टी रखी, जिसमें उनकी पत्नी और अभिनेत्री कृति खरबंदा और ग्लोरी की पूरी टीम मौजूद रही।इस मौके पर कपल ब्लैक आउटफिट में नजर आया। उनकी सादगीभरी स्टाइल और कैमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया। पुलकित ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,सीज़न रैप!!कई लोगों की मेहनत लगी है इस प्रोजेक्ट में! इस सेट पर काम करने की जो रफ्तार, जोश और एक्साइटमेंट था, वो अब भी दिल में है!! अब बेसब्री से इंतज़ार है कि दुनिया देखे हमारे जुनून को।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button