स्विगी ने जारी किए नए आर्थिक नतीजे, 1081 करोड़ का घाटा हुआ..
स्विगी ने जारी किए नए आर्थिक नतीजे, 1081 करोड़ का घाटा हुआ..
कंपनी का राजस्व और एबिटा में वृद्धि दर्ज की गई

नई दिल्ली, 10 मई । ऑनलाइन फूड डिलीवरी केंद्रित कंपनी स्विगी ने हाल ही में नए आर्थिक नतीजे जारी किए हैं जिसमें 1081 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया गया है। यह घाटा पिछले वर्ष के समय सीमा के मुकाबले लगभग दोगुना है। हालांकि, कंपनी का राजस्व और एबिटा में वृद्धि दर्ज की गई है जिससे बाजार में यहाँ तक कही जा रहा है कि कंपनी की प्रगति की संकेत मिल रहे हैं। स्विगी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने क्विक-कॉमर्स के तेजी से विस्तार और प्रतिस्पर्धा में उन्नति के संकेत दिए हैं। वे ने इलेक्ट्रॉनिक विपणन में निवेश बढ़ाने की चर्चा की है और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रतिज्ञा की है। इन आर्थिक परिणामों के संदर्भ में ब्रोकरेज कंपनियों ने स्विगी के शेयर के पूंजी वृद्धि के संभावनाओं के बारे में चर्चा की है। कुछ ब्रोकरज के अनुसार, शेयर की मूल्य 400 रुपये तक पहुंच सकती है जबकि अन्य ने इसे 500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें रेटिंग दी है। स्विगी के निवेशकों के लिए मुस्कान की खबर है कि कंपनी की उत्तम प्रगति के संकेत नजर आ रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट