माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘आई फोन देखवला से’ रिलीज..

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का लोकगीत ‘आई फोन देखवला से’ रिलीज..

मुंबई, 04 मई अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का नया लोकगीत ‘आई फोन देखवला से’ रिलीज हो गया है।

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की शानदार जोड़ी बारात स्पेशल गाना ‘आई फोन देखवला से’ लेकर आयी है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है।इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे ऐसे गाने बहुत पसंद है। जब अपना मनपसंद गाना करने को मिलता है तो उसमें काम करना और भी मजेदार हो जाता है। यही वजह है कि इस गाने की शूटिंग करने में मुझे बहुत मजा आया था। एक बात जो मैं हमेशा कहती हूं वह बात आज फिर कह रही हूं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी हमेशा अच्छे अच्छे भोजपुरी गाने आती है, जिससे भोजपुरी संगीत का एक अलग पहचान बनी है। जो सिने जगत के लिए बहुत बड़ी बात है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना अच्छा गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘आई फोन देखवला से’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है,जबकि संगीतकार विकाश यादव ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button