शराब की लत को राजा चौधरी ने बताया जिंदगी की सबसे बड़ी भूल..
शराब की लत को राजा चौधरी ने बताया जिंदगी की सबसे बड़ी भूल..

मुंबई, 27 अप्रैल । हाल ही में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के एक्स-हसबैंड राजा चौधरी ने अपनी शराब की लत को लेकर अहम बयान दिया। राजा ने शराब की लत को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल मानते हुए बताया कि कैसे यह उनकी जिंदगी को प्रभावित कर रही थी और अब इस लत से छुटकारा मिलने के बाद वह खुद को बेहतर महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर वह अपने पास्ट में कुछ बदल सकते तो वह शराब को कभी हाथ न लगाते। राजा ने कहा, शुक्र है मुझे शराब से छुटकारा मिल चुका है, लेकिन यह रोज़ का चैलेंज है। ट्रैक पर रहने के लिए मुझे खुद को हर दिन पुश करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि 2021 से वह सोबर लाइफ जी रहे हैं और अब पहले से ज्यादा शांत और खुश महसूस करते हैं। राजा ने यह भी बताया कि शराबियों को अक्सर अपनी गलतियों का अहसास बहुत बाद में होता है, और जब आप शराब के प्रभाव में होते हैं, तो आपका दिमाग सही तरीके से काम नहीं करता, जिससे बाद में आपको पछताना पड़ता है। राजा ने अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा किया, जो उनकी लत छुड़वाने में मददगार साबित हुआ। उन्होंने कहा, जब आप अपने परिवार के लिए जीते हैं, और अगर वे लोग आपसे खुश नहीं हैं, तो आपको अपने आप को बदलने की जरूरत महसूस होती है। मुझे जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ, मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। मेरे परिवार का बहुत बड़ा मोरल सपोर्ट था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट