आईपीएल 2025: सनराइजर्स को मिली खास जीत, सीएसके के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड…

आईपीएल 2025: सनराइजर्स को मिली खास जीत, सीएसके के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड…

नई दिल्ली, 26 अप्रैल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला जारी है क्योंकि उन्हें लेटेस्ट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया है। यह सीएसके के होम ग्राउंड में मिली एक और हार है जिसने धोनी एंड कंपनी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है।

सीएसके के लिए इस सीजन में कई चीजें खराब रही हैं। न उनकी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई और न ही धोनी की बैटिंग में इस बार वह फिनिशिंग नजर आई जिसके लिए वह मशहूर हैं। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से भी टीम के प्रदर्शन में कोई मदद नहीं मिली है। बतौर कप्तान धोनी भी मैच जिताने में कामयाब नहीं रहे हैं।

इतना ही नहीं, चेपॉक जैसे अपने गढ़ में भी सीएसके को सीजन की चौथी हार मिल चुकी है। यह उनका अपने घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। सीएसके ने 2008 सीजन में चेपॉक में सात मैचों में चार मुकाबले हारे थे। सीजन 2012 में भी चार मैच हारे थे लेकिन तब उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 10 मैच खेले थे। सीजन 2025 में तो सीएसके ने चेपॉक में पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं जो आईपीएल में उनके प्रदर्शन के नए निचले स्तर को दर्शाता है।

साथ ही, यह चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है। एक ही सीजन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह आंकड़े बताते हैं कि सीएसके के लिए इस सीजन में वाकई चीजें खराब रही हैं। इसी वजह से ‘मैन इन येलो’ अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो जीत और सात हार के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।

दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह छह मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में मिली पहली जीत है। यह उनके लिए इतिहास बनाने का पल है और अब इस मैदान पर सीएसके के खिलाफ उनका खाता खुल गया है। इस मायने में यह जीत बहुत खास है। लेकिन इस सीजन में सनराइजर्स की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। हालांकि उन्हें एक जीत की संजीवनी जरूर मिल गई है जिसके बाद मैन इन ऑरेंज 9 मैचों में तीन जीत के बाद अंक तालिका में 8वें स्थान पर है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button