फीलमची भोजपुरी पर 26 अप्रैल को होगा ‘क्यूँकि हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर….
फीलमची भोजपुरी पर 26 अप्रैल को होगा ‘क्यूँकि हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर….

मुंबई, 25 अप्रैल फीलमची भोजपुरी चैनल पर 26 अप्रैल को ‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होगा।
फीलमची भोजपुरी चैनल,भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए विशेष तोहफा लेकर आ रहा है। चैनल के पांच साल पूरे होने पर ‘5 साल – महा धमाल’ सेलिब्रेशन के तहत फीलमची ने तीसरी खुद की ओरिजिनल फिल्म ‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 26 अप्रैल को एक्सक्लूसिवली फीलमची भोजपुरी पर होगा।
‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ में प्रमुख भूमिका में अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया है।साथ ही इस फिल्म में वरिष्ठ कलाकार जे. नीलम भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी।
लाडो मधेसिया ने कहा, “फीलमची पर बनी हर फिल्म कुछ नया लेकर आती है। यह सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सोच बदलने की एक कोशिश है। ‘क्यूँकि… हर एक सास ज़रूरी होती है’ हर घर के लिए एक हँसी-खुशी का अनुभव है।”
वहीं जे. नीलम ने कहा, “यह फिल्म महिलाओं के आपसी रिश्तों को नए दृष्टिकोण से देखने और समझने की कोशिश है। मुझे गर्व है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट